दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लागत घटाने को एचपी करेगी अपने कार्यबल में 10 फीसदी की कटौती - कारोबार न्यूज

कंपनी ने अपनी लागत घटाने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह निर्णय किया है.

लागत घटाने को एचपी करेगी अपने कार्यबल में 10 फीसदी की कटौती

By

Published : Oct 4, 2019, 9:12 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: कंप्यूटर एवं प्रिंटर हार्डवेयर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एचपी ने दुनियाभर में अपने 10 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

कंपनी ने अपनी लागत घटाने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह निर्णय किया है.

कंपनी ने कहा कि आने वाले तीन साल में वह 9,000 तक छंटनी करेगी. कंपनी के दुनियाभर में करीब 55,000 कर्मचारी हैं.

ये भी पढ़ें:भारत में 1.65 लाख रुपये का सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 30 मिनट में सोल्ड आउट

नवंबर में एचपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभालने जा रहे एनरिक लोरेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "हम कड़े और निर्णायक फैसले कर रहे हैं ताकि अपनी अगली यात्रा शुरू कर सकें."

लोरेस कंपनी के प्रिंटर कारोबार के प्रभारी हैं. इस साल की शुरुआत में उन्हें नयी जिम्मेदारी देने का निर्णय किया गया था. वह नवंबर में डिऑन वीजलर का स्थान लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details