नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गोमांस और पोर्क संबंधित खाद्य पदार्थ की डिलीवरी के विरोध में कुछ रायडर्स के हड़ताल में जाने के बाद जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर कहा कि यह हालिया विरोध भोजन या धर्म से जुड़ा न होकर रेट कार्ड संशोधन से जुड़ा था.
गोयल ने कहा कि हावड़ा के एक स्थानीय राजनेता के संपर्क में आने के बाद इस मुद्दे को जानबूझकर गलत रूप दिया गया.
गोयल ने अपने पत्र मे लिखा, "हम यह जानते है क्योंकि हमने अपने ऑर्डर डेटाबेस पर नजर डाला है और पिछले तीन महीनों में उस पूरे इलाके में सूअर के मांस(पोर्क) के लिए जीरो आर्डर आए थे."
ये भी पढ़ें:फ्यूचर रिटेल में 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के लिये बातचीत कर रही अमेजन