नई दिल्ली: होटल उद्योग ने होटल कमरों पर लगने वाली जीएसटी दर में कटौती का स्वागत करते हुए कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है. इससे होटल एवं पर्यटन क्षेत्र को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि जीएसटी परिषद ने 1000 रुपये किराये वाले होटल कमरों पर जीएसटी शून्य कर दिया है. इसके बाद 1001 से 7,500 रुपये तक के कमरों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है.
इसी प्रकार , 7,500 रुपये से ऊपर के कमरों पर जीएसटी को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है. साथ ही आउटडोर कैटरिंग (पार्टी के लिए बाहर खाने - पीने की व्यवस्था) पर कर की दर को इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ 18 प्रतिशत से कम करके पांच प्रतिशत पर लाया गया है.
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत चटवाल ने बयान में कहा, "कंपनी कर की दरों में कटौती और जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाना सही दिशा में उठाए गए कदम हैं."