दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

होंडा कार की घरेलू बिक्री मई में 28 प्रतिशत गिरी - होंडा कार

एचसीआईएल के बिक्री और विपणन विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक और निदेशक राजेश गोयल ने कहा कि लगातार दो महीनों में बिक्री की कमी के कारण बाजार वाहन उद्योग के लिए कठिन बना हुआ है. यह पिछले दो दशक में अभूतपूर्व है.

होंडा कार की घरेलू बिक्री मई में 28 प्रतिशत गिरी

By

Published : Jun 2, 2019, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री मई में 27.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,442 इकाई पर आ गयी. कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 15,864 कार बेची थी. एचसीआईएल ने पिछले महीने 450 वाहनों का निर्यात भी किया.

एचसीआईएल के बिक्री और विपणन विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक और निदेशक राजेश गोयल ने कहा, "लगातार दो महीनों में बिक्री की कमी के कारण बाजार वाहन उद्योग के लिए कठिन बना हुआ है. यह पिछले दो दशक में अभूतपूर्व है."

ये भी पढ़ें:रोल्स रॉयस ने भारत में पहली एसयूवी 'कुलिनन' का किया अनावरण

गोयल ने कहा, "चुनावों के बाद हम वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ है. नकदी की समस्या और ईंधन की कीमतों में इजाफे की वजह से ग्राहकों की धारणा को फिर से मजबूत बनाना वाहन उद्योग के लिए चुनौती साबित हो रही है."

उन्होंने उम्मीद जतायी कि मानसून को लेकर सकारात्मक संकेतों और नयी सरकार की कार्रवाइयों के दम पर कंपनी की बिक्री एक बार फिर से बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details