दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डब्ल्यूआर-वी का नया संस्करण बाजार में, कीमत 9.95 लाख रुपये

कंपनी ने बयान में कहा कि डब्ल्यूआर-वी का नया 'वी' संस्करण डीजल इंजन में भी उपलब्ध होगा. वी संस्करण, एस और वीएक्सस मॉडल के बीच का संस्करण है. होंडा ने बताया कि डब्ल्यूआर-वी के नए संस्करण में फ्रंट फॉग लैंप, गन मेटल फिनिश मल्टी - स्पोक एलॉय व्हील समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं.

डब्ल्यूआर-वी का नया संस्करण बाजार में, कीमत 9.95 लाख रुपये

By

Published : Jul 11, 2019, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने बृहस्पतिवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी 'डब्ल्यूआर-वी' का नया संस्करण पेश किया. दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये रखी गई है.

कंपनी ने बयान में कहा कि डब्ल्यूआर-वी का नया 'वी' संस्करण डीजल इंजन में भी उपलब्ध होगा. वी संस्करण, एस और वीएक्सस मॉडल के बीच का संस्करण है. होंडा ने बताया कि डब्ल्यूआर-वी के नए संस्करण में फ्रंट फॉग लैंप, गन मेटल फिनिश मल्टी - स्पोक एलॉय व्हील समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-कमरों की संख्या के लिहाज से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी होटल श्रृंखला बनी ओयो

इसके अलावा, 17.7 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, स्टेयरिंग में कंट्रोल बटन, वन पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन भी दिया गया.

होंडा कार्स इंडिया के बिक्री एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक राजेश गोयल ने कहा, "हमें भरोसा है कि डब्ल्यूआर - वी संस्करण में जोड़ी गई नई चीजें ग्राहकों को पसंद आएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details