लंदन:अरबपति हिंदुजा बंधुओं को तीसरी बार ब्रिटेन के सबसे धनी लोगों के रूप में नामित किया गया है. संडे टाइम्स रिच लिस्ट से यह जानकारी मिली है.
बीबीसी ने सूची के हवाले से कहा कि श्री व गोपी हिंदुजा की संपत्ति बीते साल के 1.356 अरब पाउंड (1.7 अरब डॉलर) से बढ़कर 22 अरब पाउंड हो गई. हिंदुजा समूह की स्थापना मुंबई में 1914 में हुई और अब इसका तेल एवं गैस, बैंकिंग, आईटी व संपत्ति में दुनिया भर में कारोबार है.
ब्रिटिश नागरिक श्री (83) व गोपी (79) लंदन में रहते हैं और चार भाइयों में से दो कारोबार को नियंत्रित करते हैं. दोनों भाई निर्यात व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए 1979 में लंदन चले गए थे. तीसरे भाई प्रकाश जिनेवा, स्विटजरलैंड में समूह के वित्त का प्रबंधन करते हैं, जबकि सबसे छोटे अशोक भारतीय हितों की देखरेख करते हैं.