नई दिल्ली :हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वर्ष 2025 तक अपने कारोबार के विस्तार को तेज करने के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसमें एक नई विनिर्माण इकाई की स्थापना की योजना भी शामिल है, जिसके लिए उसने अभी 220 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
कंपनी लुधियाना के अपने मौजूदा संयंत्र की विद्युत-वाहन विनिर्माण क्षमता 75,000 से बढ़ाकर तीन लाख इकाई वर्षिक करने की योजना बना रही है. वह इसके अलावा 10 लाख वाहन की क्षमता का नया कारखाना लागाने की योजना भी योजना बना रही है.
यह योजना 2025-26 तक लगभग 10 लाख विद्युत-वाहन की वार्षिक बिक्री के कंपनी के लक्ष्य का के अनुसार बनाई जा रही है.