दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां जनवरी से हो जाएंगी 2 हजार रुपये तक महंगी - हीरो मोटोकॉर्प की गाड़िया जनवरी से हो जाएंगी 2

हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि सभी दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि होगी. यह वृद्धि मॉडल और बाजार के आधार पर अलग-अलग होगी. हालांकि, कंपनी ने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की वजह नहीं बताई है.

हीरो मोटोकॉर्प की गाड़िया जनवरी से हो जाएंगी 2,000 रुपये तक महंगी
हीरो मोटोकॉर्प की गाड़िया जनवरी से हो जाएंगी 2,000 रुपये तक महंगी

By

Published : Dec 9, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 7:58 PM IST

नई दिल्ली: दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के दाम 2,000 रुपये तक बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की.

हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि सभी दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि होगी. यह वृद्धि मॉडल और बाजार के आधार पर अलग-अलग होगी. हालांकि, कंपनी ने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की वजह नहीं बताई है.

ये भी पढ़ें-निवेश बढ़ाने के मकसद से की गई कॉरपोरेट कर में कटौती: सुब्रमण्यम

हीरो मोटोकॉर्प वर्तमान में 39,900 रुपये से लेकर 1.05 लाख रुपये तक की गाड़ियों की बिक्री करती है. पिछले हफ्ते देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी. उसने लागत के प्रभाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा मोटर्स और मर्सिडीज बेंज ने भी इसी तरह का कदम उठाया है. हालांकि, हुंडई मोटर इंडिया और होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि वे जनवरी में वाहनों के दाम नहीं बढ़ाएंगे लेकिन बीएस-6 मानक वाले मॉडल पेश होने के बाद उनके उत्पादों के दाम बढ़ेंगे.

Last Updated : Dec 9, 2019, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details