नई दिल्ली:दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए दो नए स्कूटर- मैस्ट्रो एज 125 और प्लेजर+ 110 ए' लॉन्च किए.
कंपनी ने भारत में पहले 'फ्यूल इंजेक्शन'(एफआई) तकनीक वाले स्कूटर के रूप में मैस्ट्रो एज 125 को लॉन्च किया.
बयान में कहा गया, "स्कूटर के एफआई संस्करण की कीमत 62,700 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, जबकि i3S (कार्ब) वेरिएंट की कीमत 58,500 रुपये (ड्रम) और 60,000 रुपये (डिस्क) है."