जयपुर: बिजली से चलने वाली दोपहिया वाहन बनाने वाली हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया ने शुक्रवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आप्टिमा (ईआर) तथा निक्स (ईआर) बाजार में उतारे.
हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया के विपणन प्रमुख मनु कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आप्टिमा ईआर की कीमत 68,721 रुपये और निक्स (ईआर) की कीमत 69,754 रूपये रखी गयी है.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने किया किसानों और व्यापारियों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ
हीरो इलेक्ट्रिक ने दो ई-स्कूटर बाजार में उतारे - Hero Electric launches two e-scooters in the market
हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया के विपणन प्रमुख मनु कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आप्टिमा ईआर की कीमत 68,721 रुपये और निक्स (ईआर) की कीमत 69,754 रूपये रखी गयी है.
![हीरो इलेक्ट्रिक ने दो ई-स्कूटर बाजार में उतारे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4428893-thumbnail-3x2-pic.jpg)
हीरो इलेक्ट्रिक ने दो ई-स्कूटर बाजार में उतारे
उन्होंने बताया कि इन स्कूटर में ड्युअल लिथियम आयन बैटरी है और ये एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 110 किलोमीटर व 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. उन्होंने बताया कि निक्स (ईआर) वाणिज्यिक उपयोग के लिये कम लागत और शून्य कार्बन उत्सर्जन के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ वाहन है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:28 AM IST
TAGGED:
बिजनेस न्यूज