नई दिल्ली:आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 57.5 प्रतिशत घटकर 4,600 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 10,389 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
एचडीएफसी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 34,090.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,850.89 करोड़ रुपये रही थी.
कंपनी ने कहा, "30 सितंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में उसे अपनी अनुषंगी गृह फाइनेंस लि. का नियंत्रण छोड़ने पर 8,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था."
एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत घटकर 2,870.12 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,961.53 करोड़ रुपये रहा था.
एकल आधार पर कंपनी की कुल आय घटकर 11,732.70 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,494.12 करोड़ रुपये रही थी.