दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एचडीएफसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी के रूप में 2,300 करोड़ रुपये का वितरण किया - Land

एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 2,300 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है जिससे 1,04,000 परिवारों को लाभ हुआ है.

एचडीएफसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी के रूप में 2,300 करोड़ रुपये का वितरण किया

By

Published : May 30, 2019, 1:09 PM IST

नई दिल्ली: मकान, दुकान और जमीन के लिये कर्ज देने वाली कंपनी एचडीएफसी लि. ने बुधवार को कहा कि उसने सरकार की प्रमुख आवासीय योजना पीएमएवाई के तहत 2,300 करोड़ रुपये से अधिक सब्सिडी का वितरण किया है. इससे पहली बार मकान खरीदने वाले एक लाख से अधिक लोगों को लाभ हुआ है.

एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 2,300 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है जिससे 1,04,000 परिवारों को लाभ हुआ है. यह सब्सिडी पीएमएवाई 'क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी' योजना (सीएलएसएस) के तहत दी गयी.

ये भी पढ़ें-विशेषज्ञ समिति का सुझाव, सभी कंपनियों को मिले पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति

कंपनी ने सीएलएसएस के तहत आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोगों (ईडब्ल्यूएस), कम आय वर्ग के समूह (एलआईजी) तथा मध्यम आय वर्ग समूह (एमआईजी) के लोगों को मकान खरीदने के लिये 22,136 करोड़ रुपये आवास ऋण को मंजूरी दी.

एचडीएफसी ने सरकार के सभी के लिये सस्ते मकान के लक्ष्य को पूरा करने के लिये आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय तथा राष्ट्रीय आवास बैंक के साथ भागीदारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details