दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 7,417 करोड़ रुपये पर पहुंचा

बैंक ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 30,811.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,039 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

business news, hdfc bank, hdfc bank results, कारोबार न्यूज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक तिमाही नतीजे
एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़कर 7,417 करोड़ रुपये पर पहुंचा

By

Published : Jan 18, 2020, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 32.8 प्रतिशत बढ़कर 7,416.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. बैंक ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 5,585.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

बैंक ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 30,811.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,039 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

बैंक ने कहा, "आलोच्य तिमाही के दौरान ब्याज से हुई शुद्ध आय 12,576.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,172.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. इसका कारण ऋण वितरण में 19.9 प्रतिशत की तथा जमा में 25.2 प्रतिशत की वृद्धि होना है."

इस दौरान सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 1.38 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत पर पहुंच गयी. शुद्ध एनपीए भी 0.42 प्रतिशत से बढ़कर 0.48 प्रतिशत पर पहुंच गया. इसके कारण त्वरित प्रावधान समेत एनपीए के लिये बैंक का प्रावधान भी 2,211.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,043.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें:आरबीआई अंतिम कर्जदाता की अपनी भूमिका निभाये: एसबीआई

बैंक ने कहा कि आलोच्य अवधि में अन्य स्रोतों से हुई आय 4,921.01 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,669.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. बैंक की बैलेंस शीट का आकार भी 11,68,556 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,95,336 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बैंक का कुल जमा 25.2 प्रतिशत बढ़कर 10,67,433 करोड़ रुपये और कुल वितरित ऋण 19.9 प्रतिशत बढ़कर 9,36,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details