दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एचडीएफसी ने रिलायंस कैपिटल में 6.43 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

एचडीएफसी लिमिटेड ने नियामकीय सूचना में कहा है कि कंपनी ने इन शेयरों को गिरवी रख कर उससे सामान्य व्यावसायिक तरीके से कर्ज लिए थे.

एचडीएफसी ने रिलायंस कैपिटल में 6.43 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
एचडीएफसी ने रिलायंस कैपिटल में 6.43 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

By

Published : Apr 25, 2020, 5:10 PM IST

नई दिल्ली: आवास ऋण कारोबारी एचडीएफसी ने शनिवार को बताया कि उसने कर्ज बोझ से जूझ रही रिलायंस कैपिटल के अपने पास गिरवी रखे शेयरों को शर्त के अनुसार अपने काम करते हुए उसकी 6.43 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.

एचडीएफसी लिमिटेड ने नियामकीय सूचना में कहा है कि कंपनी ने इन शेयरों को गिरवी रख कर उससे सामान्य व्यावसायिक तरीके से कर्ज लिए थे.

कंपनी की ओर से प्रतिभूति ट्रस्टी ने इन शेयरों को एचडीएफसी के पास बंधक रखा था. इस कदम से एचडीएफसी लिमिटेड ने रिलायंस कैपिटल के 10 रुपये मूल्य वाले 25.27 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है. इन शेयरों का कुल मूल्य 252 करोड़ रुपये है.

एचडीएफसी ने आगे कहा है कि इस संबंध में 27 मार्च को पहले ही जरूरी जानकारी दे दी गई थी और अब जबकि ये शेयर कंपनी के खाते में आ चुके हैं, एक बार फिर यह जानकारी दी जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें:दुकानें खोलने के लिए राज्य सरकारों के आदेश का इंतजार करें व्यापारी: कैट

ABOUT THE AUTHOR

...view details