वॉशिंगटन: सर्च इंजन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एच-1बी वीजा तथा अन्य विदेश कार्य वीजा पर अस्थाई रोक संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर निराशा व्यक्त की और कहा कि वह आव्रजकों के साथ हैं और सभी के लिए अवसर पैदा करने के लिए काम करेंगे.
ट्रंप की ओर से घोषणा जारी होने के बाद भारतीय-अमेरिकी पिचाई ने ट्वीट किया,"आव्रजन ने अमेरिका की आर्थिक सफलता में बहुम योगदान दिया है और प्रौद्योगिकी में उसे वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाया है, साथ ही गूगल को ऐसी कंपनी बनाया है जो वह आज है."
पिचाई ने कहा, "आज की घोषणा से निराश हूं - हम आव्रजकों के साथ हैं और सभी के लिए अवसर पैदा करने के लिए काम करते रहेंगे."
ये भी पढ़ें-ट्रंप ने एच-1बी पर दिसंबर तक लगाई रोक, भारतीय आईटी पेशेवर होंगे प्रभावित
वहीं, यूट्यूब की सीईओ सूसन वोजसिकी ने सुंदर पिचाई के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि अप्रवासन अमेरिका की कहानी और यह मेरे अपने परिवार की कहानी है. हम एक खतरे से बचकर अमेरिका में एक नया घर बनाया था. हम आज अप्रवासियों के साथ खड़े हैं.
दुनिया की मशहूर ऑटो कंपनी टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क और ट्वीटर सीईओ ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जतायी.
एक अलग बयान में 'लीडरशिप कॉन्फ्रेंस ऑन सिविल एंड ह्यूमन राइट्स' की अध्यक्ष एवं सीईओ वनीता गुप्ता ने ट्रंप प्रशासन के इस कदम की निंदा की है.