हैदराबाद : जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि वह जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी की अबुधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) और राष्ट्रीय निवेश एवं बुनियादी संरचना कोष (एनआईआईएफ) के पक्ष में पेशकश करने पर सहमत हो गई है.
जीवीके ने हवाईअड्डा इकाई की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का करार किया
कंपनी ने बीएसई से कहा कि हमारी अनुषंगियों जीवीके एयरपोर्ट्स डेवलपर लिमिटेड और जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर नये शेयरों में निवेश के लिये अबुधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी और राष्ट्रीय निवेश एवं बुनियादी संरचना कोष के साथ विशेष करार किया है.
कंपनी ने बीएसई से कहा, "हमारी अनुषंगियों जीवीके एयरपोर्ट्स डेवलपर लिमिटेड और जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर नये शेयरों में निवेश के लिये अबुधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी और राष्ट्रीय निवेश एवं बुनियादी संरचना कोष के साथ विशेष करार किया है."
हालांकि, अभी सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी गयी है. जीवीके एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें : युवाओं को रोज 12 घंटे काम करने की नसीहत वाले जैक मा के बयान पर चीन में बहस छिड़ी