दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

किराये पर कार्यालय लेने की गतिविधियां में वृद्धि 2020 में नरम रहने के आसार: सेविल्स - सेविल्स इंडिया

ब्रिटेन की संपत्ति सलाहकार कंपनी सेविल्स के अनुसार 2020 में बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे में 6.1 से 6.2 करोड़ वर्गफुट कार्यालयी परिसर को पट्टे पर लिए जाने की उम्मीद है.

business news, Growth in office space, savills india, कारोबार न्यूज, सेविल्स इंडिया, किराये पर कार्यालय लेने की गतिविधियां
किराये पर कार्यालय लेने की गतिविधियां में वृद्धि 2020 में नरम रहने के आसार: सेविल्स

By

Published : Jan 16, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: देश के छह प्रमुख शहरों में कार्यालयों को किराये पर लेने की गतिविधियों की वृद्धि दर 2020 में नरम रहने के आसार हैं. यह सात से आठ प्रतिशत रह सकती है. जबकि 2019 में इसमें 22 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गयी और कुल 5.77 करोड़ वर्गफुट कार्यालय क्षेत्र को कॉरपोरेट कंपनियों ने पट्टे पर लिया गया.

ब्रिटेन की संपत्ति सलाहकार कंपनी सेविल्स के अनुसार 2020 में बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे में 6.1 से 6.2 करोड़ वर्गफुट कार्यालयी परिसर को पट्टे पर लिए जाने की उम्मीद है.

सरिता हंत, प्रबंध निदेशक, सेविल्स इंडिया

सेविल्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "वाणिज्यिक संपत्ति क्षेत्र में विशेषकर कार्यालयी परिसर लगातार मजबुत हो रहा है. वर्ष 2018 में 4.73 करोड़ वर्गफुट कार्यालयी परिसर को किराये पर दिया गया जिसने 2019 में खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5.77 करोड़ वर्गफुट का नया रिकॉर्ड दर्ज किया."

सेविल्स इंडिया के अनुसार पट्टे पर लिए जाने वाले कुल कार्यालयी परिसर में से करीब 40 प्रतिशत अकेले अमेरिकी कंपनियों ने, 30 प्रतिशत यूरोपीय कंपनियों ने और 30 प्रतिशत घरेलू कंपनियों ने लिया है.

माथुर ने कहा कि वर्ष 2020 में 6.1 करोड़ से 6.2 करोड़ वर्गफुट कार्यालयी परिसर को किराये पर लिए जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट से टेलीकॉम कंपनियों को नहीं मिली राहत, देने होंगे 1.47 लाख करोड़ रुपए

Last Updated : Jan 16, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details