दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

येस बैंक पर लगी रोक 18 मार्च को हटा ली जाएगी - येस बैंक संकट

गजट अधिसूचना में बताया गया कि येस बैंक पुनर्गठन योजना 13 मार्च, 2020 से प्रभावी होगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच मार्च को येस बैंक पर रोक लगा दी थी जिसके तहत प्रति जमाकर्ता तीन अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50,000 रुपये ही निकाल सकता था.

business news, yes bank, yes bank crisis, rbi, Yes Bank reconstruction scheme, कारोबार न्यूज, येस बैंक, आरबीआई, येस बैंक संकट, येस बैंक पुनर्गठन योजना
येस बैंक पर लगी रोक 18 मार्च को हटा ली जाएगी

By

Published : Mar 14, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के येस बैंक पर रिजर्व बैंक की ओर से लगाई गई रोक 18 मार्च को हट जाएगी. सरकार ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार की अगुवाई वाला निदेशक मंडल इस महीने के अंत तक पदभार संभाल लेगा.

सरकार ने शुक्रवार को देर शाम येस बैंक पुनर्गठन योजना 2020 को अधिसूचित किया था. योजना के तहत एसबीआई तीन साल तक येस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 26 प्रतिशत से कम नहीं कर सकेगा. वहीं अन्य निवेशक और मौजूदा शेयरधारकों को येस बैंक में अपने 75 प्रतिशत निवेश को तीन साल तक कायम रखना होगा.

हालांकि, 100 से कम शेयरधारकों के लिए इस तरह की कोई रोक या लॉक इन की अवधि नहीं होगी. कुमार के अलावा येस बैंक के पुनर्गठित बोर्ड में सुनील मेहता (पीएनबी के पूर्व गैर कार्यकारी चेयरमैन) निदेशक मंडल में गैर कार्यकारी चेयरमैन होंगे.

वहीं महेश कृष्णमूर्ति और अतुल भेदा बोर्ड में गैर कार्यकारी निदेशक होंगे. गजट अधिसूचना में बताया गया कि येस बैंक पुनर्गठन योजना 13 मार्च, 2020 से प्रभावी होगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच मार्च को येस बैंक पर रोक लगा दी थी.

बैंक के प्रत्येक जमाकर्ता के लिए तीन अप्रैल तक निकासी की अधिकतम सीमा 50,000 रुपये तय की गई थी. रिजर्व बैंक ने संकटग्रस्त निजी क्षेत्र के बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था और प्रशांत कुमार को बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था.

ये भी पढ़ें:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक जारी

अधिसूचना में कहा गया, "पुनर्गठित बैंक पर सरकार द्वारा जारी रोक का आदेश इस योजना के आरंभ की तिथि से तीसरे काम-काजी दिवस को शाम छह बजे से अप्रभावी हो जाएगा."

पुनर्गठित बैंक के प्रशासक का कार्यालय रोक हटने के सात कैलेंडर दिवस के बाद बंद हो जाएगा और बैंक के नए निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया जाएगा. भारतीय स्टेट बैंक नवगठित बोर्ड में दो निदेशक मनोनीत करेगा. रिजर्व बैंक बोर्ड में एक या अधिक अतिरिक्त निदेशक नियुक्त कर सकता है.

येस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा बंधन बैंक

निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने संकट में फंसे येस बैंक में रिजर्व बैंक की पुनर्गठन योजना के तहत 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. बंधन बैंक ने शुक्रवार देर रात शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने येस बैंक के दो रुपये प्रत्येक के 30 करोड़ शेयर आठ रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर खरीदने की मंजूरी दे दी है. इस तरह बंधन बैंक द्वारा येस बैंक में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी शुक्रवार को येस बैंक में निवेश के लिए एसबीआई की अगुवाई वाले गठजोड़ में शामिल होने की घोषणा की थी. आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी दोनों येस बैंक में एक-एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.

एक्सिस बैंक 600 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इससे पहले एसबीआई ने बृहस्पतिवार को येस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी. यह उसके द्वारा 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पहले की गई 2,450 करोड़ रुपये की निवेश की घोषणा से कहीं अधिक है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 14, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details