दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

संशोधित हुए सीएसआर नियम, कोरोना टीके और दवा के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने में मिलेगी मदद - will help in providing more funds for corona vaccines and medicine

सामान्य कारोबारी गतिविधियों के तहत नए टीके, दवा और चिकित्सकीय उपकरण के शोध एवं विकास में लगी कंपनियां नए संशोधनों के बाद इस संबंध में अपने शोध एवं विकास मद में किए गए खर्च को सीएसआर खर्च में दिखा सकती हैं.

संशोधित हुए सीएसआर नियम, कोरोना टीके और दवा के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने में मिलेगी मदद
संशोधित हुए सीएसआर नियम, कोरोना टीके और दवा के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने में मिलेगी मदद

By

Published : Aug 26, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने कंपनी अधिनियम के तहत कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) नियमों में संशोधन किया है. ऐसा कोविड-19 के नये टीके, दवा के विकास और चिकित्सा उपकरणों उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने को लेकर किया गया है.

सामान्य कारोबारी गतिविधियों के तहत नए टीके, दवा और चिकित्सकीय उपकरण के शोध एवं विकास में लगी कंपनियां नए संशोधनों के बाद इस संबंध में अपने शोध एवं विकास मद में किए गए खर्च को सीएसआर खर्च में दिखा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-जीएसटी भुगतान में देरी: एक सितंबर से कुल कर देनदारी पर लगेगा ब्याज

कंपनियों के सीएसआर खर्च में किया गया संशोधन सशर्त है. यह वित्त वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के लिए मान्य है. उल्लेखनीय है कि कंपनी अधिनियम के तहत कंपनियों को अपने पिछले तीन साल के औसत शुद्ध लाभ का दो प्रतिशत सीएसआर पर खर्च करना होता है.

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने 24 अगस्त को सीएसआर नियमों में बदलाव की अधिसूचना जारी की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details