दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आत्मनिर्भर भारत : अब निजी कंपनियां भी लॉन्च कर पाएंगी सैटेलाइट - सरकार ने निजी कंपनियों के लिये खोला अंतरिक्ष क्षेत्र

भारत में अभी तक इसरो ही अंतरिक्ष से जुड़े मिशन को अंजाम देता था. लेकिन अब निजी कंपनियां भी सैटेलाइट लॉन्च कर पाएंगी.

आत्मनिर्भर भारत: अब निजी कंपनियों भी लॉन्च कर पाएंगी सैटेलाइट
आत्मनिर्भर भारत: अब निजी कंपनियों भी लॉन्च कर पाएंगी सैटेलाइट

By

Published : May 16, 2020, 6:41 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को निजी क्षेत्र को उपग्रहों, प्रक्षेपणों और अंतरिक्ष-आधारित सेवा कारोबार जैसे भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में भूमिका देने की घोषणा की.

वित्त मंत्री ने आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की चौथी किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि अंतरिक्ष गतिविधियों में निजी भागीदारी को बढ़ाने के लिये सरकार उपग्रहों, प्रक्षेपणों और अंतरिक्ष-आधारित सेवाओं में निजी कंपनियों के लिये बराबर के मौके प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार निजी कंपनियों के लिए विश्वसनीयनीति और विनियाम बनाएगी.

ये भी पढ़ें-वित्त मंत्री ने भारतीय वायु मार्ग के उपयोग पर प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की

उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को अपनी क्षमता में सुधार करने के लिये इसरो की सुविधाओं और अन्य प्रासंगिक संपत्तियों का उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी.

ग्रहों की खोज और अंतरिक्ष पर्यटन की भविष्य की परियोजनाएं निजी क्षेत्र के लिये भी खुली होंगी.

उन्होंने कहा कि एक उदार भू-स्थानिक डेटा नीति बनायी जाएगी. उसके तहत तकनीक पर केंद्रित उद्यमियों को दूरस्थ संवेदी डेटा सुलभ हो सकेगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 16, 2020, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details