मुंबई: किफायती एयरलाइन गो एयर ने शुक्रवार को एक विशेष सेल की घोषणा की. इसके तहत कंपनी कम किराये पर दस लाख सीटों को बिक्री के लिए रखेगी. किराया 899 रुपये से शुरू हो रहा है. तीन दिन की सेल 27 मई से शुरू हो रही है.
गोएयर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 15 जून से 31 दिसंबर तक की यात्रा अवधि पर ये किफायती किराया लागू है.
गोएयर लेकर आया है जबरदस्त ऑफर, 899 रुपये में दे रहा है फ्लाइट टिकट - Affordable Airline Go Air
गोएयर तहत कंपनी कम किराये पर दस लाख सीटों को बिक्री के लिए रखेगी. किराया 899 रुपये से शुरू हो रहा है. तीन दिन की सेल 27 मई से शुरू हो रही है.
ये भी पढ़ें-सरकार से वाहन उद्योग की वृद्धि में सुधार के कदम की उम्मीद: सियाम
गोएयर के प्रबंध निदेशक जे वाडिया ने कहा कि इस सेल की घोषणा ऐसे समय में की जा रही है जब हर कोई बढ़ते किराये को लेकर चिंता व्यक्त कर रहा है.
इसके अलावा, गोएयर 2,499 रुपये के न्यूनतम लेनदेन की उड़ान टिकट बुकिंग पर पेटीएम वॉलेट के माध्यम से 500 रुपये तक विशेष छूट दे रहा है.
बता दें कि मुंबई स्थित गोएयर 24 घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए प्रति दिन 270 से अधिक उड़ानों का संचालन करती है.