दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

राकेश झुनझुनवाला ने ब्रिटेन के एक निवेशक से कहा, पाकिस्तान जाकर निवेश करो - big investors of the country

ब्रिटेन के निवेशक ने चर्चा के बीच भारत में रोजगार की कमी को लेकर सवाल किया. झुनझुनवाला ने इसपर कहा, "यदि आप नहीं चाहते हैं (भारत में निवेश करना), तो आप पाकिस्तान जाएं."

राकेश झुनझुनवाला ने ब्रिटेन के एक निवेशक से कहा, पाकिस्तान जाकर निवेश करो

By

Published : Sep 27, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:13 AM IST

मुंबई: देश के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला शुक्रवार को ब्रिटेन के एक निवेशक द्वारा देश में बेरोजगारी को लेकर बार-बार सवाल करने पर झल्ला गये. उन्होंने ब्रिटेन के उस निवेशक को सलाह दी कि यदि उन्हें भारत में रोजगार की कमी को लेकर संदेह है तो पाकिस्तान में जाकर निवेश करें.

झुनझुनवाला ने यहां आयोजित विश्व हिंदू आर्थिक मंच में यह टिप्पणी की. ब्रिटेन के निवेशक ने चर्चा के बीच भारत में रोजगार की कमी को लेकर सवाल किया. झुनझुनवाला ने इसपर कहा, "यदि आप नहीं चाहते हैं (भारत में निवेश करना), तो आप पाकिस्तान जाएं."

ये भी पढ़ें-इंडियाबुल्स मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आरोपों की जांच याचिका पर केन्द्र और आरबीआई से मांगा जवाब

इससे पहले झुनझुनवाला ने कहा कि बेरोजगारी का एकमात्र समाधान तेज आर्थिक वृद्धि है. दोनों के बीच बहस की शुरुआत में झुनझुनवाला ने कहा कि यदि बेरोजगारी इतनी अधिक होती तो क्या देश की वित्तीय राजधानी में एक वाहन चालक खोजना मुश्किल नहीं होता.

ब्रिटेन के निवेशक ने इसके उत्तर में कहा कि मुंबई के बाहर भी भारत है. पिछले दशक में उच्च वृद्धि दर के बाद भी बेरोजगारी थी. एक ऐसा समय आया जब झुनझुनवाला ने ब्रिटेन के निवेशक को चुप रहने को कह दिया.

उन्होंने कहा कि एक निवेशक होने के नाते उन्हें ये सवाल स्तरीय नहीं लगते हैं. जब निवेशक ने कहा कि भारत को विदेशी धन की जरुरत है, तब झुनझुनवाला ने कहा कि हमें इस तरह के शंकालु लोगों से निवेश नहीं चाहिये.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details