नई दिल्ली : जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने शनिवार को कहा कि उसकी अनुषंगी को मिहान इंडिया से नागपुर हवाईअड्डे के प्रबंधन का ठेका मिला है.
जीएमआर इंफ्रा को मिला नागपुर हवाई अड्डे के परिचालन का ठेका - नागपुर हवाई अड्डा
जीएमआर इंफ्रा ने बताया कि उसकी अनुषंगी को मिहान इंडिया से नागपुर हवाईअड्डे के प्रबंधन का ठेका मिला है.
![जीएमआर इंफ्रा को मिला नागपुर हवाई अड्डे के परिचालन का ठेका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2655935-thumbnail-3x2-airport.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज।
जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजार से कहा, "नागपुर हवाईअड्डे के निजीकरण के संबंध में हम बताना चाहते हैं कि कंपनी की अनुषंगी जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड को मिहान इंडिया लिमिटेड से औपचारिक पत्र मिल गया है. यह डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के विकास, परिचालन और प्रबंधन के लिये मिला है."
कंपनी ने कहा कि इसके तहत उसे सकल राजस्व का 14.49 प्रतिशत साझा करना होगा.
(भाषा)
पढ़ें : वित्तीय सुरक्षा के मामले में पुरुषों से काफी पीछे हैं महिलाएं: सर्वेक्षण