नई दिल्ली : जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) ने अपनी उड़ान इकाई को पूरी तरह बेच दिया है. हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह सौदा कितनी राशि का है.
जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने उड़ान प्रशिक्षण इकाई को बेचा - उड़ान प्रशिक्षण इकाई
जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अपनी एशिया पैसिफिक फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी लिमिटेड नामक अनुषंगी कंपनी का एक अज्ञात राशि में सौदा कर दिया.
कॉन्सेप्ट इमेज।
जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कहा है, ''जीएचआईएएल...ने एक अज्ञात राशि पर एशिया पैसिफिक फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी लिमिटेड (एपीएफटीएएल) नामक अपनी अनुषंगी के 100 प्रतिशत शेयरों को एक तीसरे पक्ष को बेच दिया है.''
कंपनी ने कहा है कि इस बिक्री के साथ ही एपीएफटीएएल अब जीएचआईएल और जीआईएल की अनुषंगी नहीं रह गयी.
(भाषा)
पढ़ें : यूरोपियन संघ से ब्रिटेन के अलग होने से बढ़ेगी कानपुर लेदर इंडस्ट्री की मुश्किलें