दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जनरल अटलांटिक ने 3,675 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल की 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी ली

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जनरल अटलांटिक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निवेश करेगी.

जनरल अटलांटिक ने 3,675 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल की 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी ली
जनरल अटलांटिक ने 3,675 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल की 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी ली

By

Published : Sep 30, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: वैश्विक निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की रिटेल शाखा रिलायंस रिटेल में 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3,675 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली आरआईएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जनरल अटलांटिक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में निवेश करेगी.

रिलायंस रिटेल में इस महीने की शुरुआत में अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने 7,500 करोड़ रुपये निवेश करके 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी और वैश्विक निजी इक्विटी फर्म केकेआर ने 5,550 करोड़ रुपये निवेश करके 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी.

ये भी पढ़ें:वोडाफोन मामले में मध्यस्थता न्यायाधिकरण के फैसले के बाद क्या होगा आगे

इस तरह एक महीने के अंदर रिलायंस रिटेल में यह तीसरा निजी इक्विटी निवेश है. इस लेनदेन के तहत रिलायंस रिटेल की कीमत 4.285 लाख करोड़ रुपये आंकी गई.

आरआईएल ने एक बयान में कहा कि यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की किसी सहायक कंपनी में जनरल अटलांटिक का दूसरा निवेश है और इससे पहले वह जियो प्लेटफार्म्स में 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 30, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details