मुंबई: सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने रविवार को कहा कि तेल कंपनियों के साथ भुगतान के मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को तीन सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने एअर इंडिया को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि वह हर महीने एकमुश्त भुगतान देना शुरू करे अन्यथा 18 अक्टूबर से छह प्रमुख हवाईअड्डों पर उसकी ईंधन आपूर्ति रोक दी जायेगी.
विमानन कंपनी ने अपने ग्राहकों को परिचालन सुचारू रहने का 'आश्वासन' दिया है. कंपनी ने कहा है कि मुद्दे को सुलझाने के लिए वह हर संभव कदम उठा रही है.