नई दिल्ली:किफायती विमान सेवा कंपनियां इंडिगो और स्पाइस जेट की उड़ानों का संचालन पांच सितंबर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित टर्मिनल-2 के बजाए अब टर्मिनल-3 से होगा. स्पाइसजेट अपना पूरा ऑपरेशन टी-3 पर शिफ्ट करने जा रही है जबकि निजी क्षेत्र के तहत देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी अपनी स्थानीय उड़ानों का संचालन आशिंक रूप से टी-3 से करेगी.
आईजीआई एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक और उड़ानों के मद्देनजर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) टर्मिनल-2 को अपग्रेड करने जा रही है.
डीआईएएल ने एक बयान में कहा, "टी-2 की क्षमता बढ़ाए जोन के बाद यह हर साल 1.8 करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा. यह मौजूदा क्षमता से 15 फीसदी अधिक है."