दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नहीं बिक पाए सामान को नष्ट करने पर रोक लगाएगा फ्रांस: अमेजन और अन्य कंपनियों पर पड़ेगा असर

फ्रांस के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार हर साल करीब 65 करोड़ यूरो या 73 करोड़ डॉलर के नए उपभोक्ता उत्पादों को या तो नष्ट कर दिया जाता है या फेंक दिया जाता है. यह ऐसे दान में दिए जाने वाले उत्पादों का पांच गुना अधिक बैठता है.

नहीं बिक पाए सामान को नष्ट करने पर रोक लगाएगा फ्रांस: अमेजन और अन्य कंपनियों पर पड़ेगा असर

By

Published : Jun 5, 2019, 3:50 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 4:57 PM IST

पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने मंगलवार को बिक नहीं पाए या वापस उपभोक्ता सामान को नष्ट करने पर रोक लगाने की घोषणा की है. इससे अमेजन और अन्य लग्जरी ब्रांड जैसी आनलाइन रिटेलर प्रभावित होंगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि गैर खाद्य उत्पादों मसलन कपड़े, बिजली का सामान या हाइजीन उत्पाद और कॉस्मेटिक्स को नष्ट करने पर रोक अगले चार साल में लागू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बोइंग के साथ की प्रौद्योगिकी सहायता साझेदारी

फ्रांस के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार हर साल करीब 65 करोड़ यूरो या 73 करोड़ डॉलर के नए उपभोक्ता उत्पादों को या तो नष्ट कर दिया जाता है या फेंक दिया जाता है. यह ऐसे दान में दिए जाने वाले उत्पादों का पांच गुना अधिक बैठता है.

इस उपाय के तहत यह अनिवार्य किया जाएगा कि ऐसे उत्पादों को पुन: इस्तेमाल या रिसाइक्लिंग के लिए सौंपा जाए. फिलिप ने कहा कि यह एक झटका देने वाली बर्बादी है. यह एक घोटाला है.

Last Updated : Jun 5, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details