नई दिल्ली: आईफोन की असैम्बलिंग करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन टेरी गोउ ने कहा है कि इस साल से भारत में आईफोन का बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन होने लगेगा. फॉक्सकॉन पहले से ही भारत में अपने विनिर्माण परिचालन का विस्तार कर रही है विशेषकर इसके श्रीपेरंबुदूर (चेन्नई) में.
दिसंबर में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एप्पल 2019 की शुरुआत में फॉक्सकॉन की स्थानीय इकाई के माध्यम से भारत में अपने आईफोन को असेंबल करना शुरू कर देगा. अपने भारत निर्माण की योजना को गति प्रदान करते हुए, एप्पल ने मार्च में अपने अन्य आपूर्तिकर्ता विस्ट्रॉन की सुविधा के लिए बेंगलुरु में आईफोन 7 की असेंबलिंग शुरू की. ताइवान के औद्योगिक प्रमुख विस्ट्रॉन ने देश में आईफोन 6 एस को असेंबल किया.