नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) में विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में बढ़कर 27.2 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी.
आरआईएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में 30 सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी में शेयरधारिता के बारे में जानकारी दी.
बयान के अनुसार इसमें विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पास कंपनी के 165.8 करोड़ शेयर हैं जो 25.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इससे पहले जून तिमाही में विदेशी निवेशकों के पास कंपनी के 163.07 करोड़ शेयर यानी 24.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
इसके अलावा, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के पास 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 2.05 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. इस प्रकार कुल विदेशी हिस्सेदारी 27.2 प्रतिशत बैठती है.