अमेजन और नेटफ्लिक्स से प्रतिस्पर्धा के लिए मुफ्त वीडियो सेवा शुरू करेगी फ्लिपकार्ट - Amazon
फ्लिपकार्ट वीडियो की प्रतिस्पर्धा उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन से होगी, जो अपनी प्राइम सदस्यता के तहत ग्राहकों को पहले से ऑनलाइन वीडियो और संगीत सेवा उपलब्ध करा रही है.
नई दिल्ली: वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ग्राहकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिये अब वीडियो सेवा शुरू करेगी. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
कंपनी ने बताया कि फ्लिपकार्ट वीडियो पर भारतीय भाषाओं में लघु फिल्में, फीचर फिल्में और धारावाहिक कड़ियां उपलब्ध होंगी. कंपनी विभिन्न मनोरंजन सामग्री निर्माताओं से अपनी वीडियो लाइब्रेरी बढ़ाने के लिए बातचीत कर रही है. कंपनी की कोशिश नये 20 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने की है.
ये भी पढ़ें-सरकार ने ई-कॉमर्स दिशानिर्देशों का मसौदा जारी किया
फ्लिपकार्ट वीडियो की प्रतिस्पर्धा उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन से होगी, जो अपनी प्राइम सदस्यता के तहत ग्राहकों को पहले से ऑनलाइन वीडियो और संगीत सेवा उपलब्ध करा रही है. हालांकि, अमेजन प्राइम के लिए ग्राहकों को एक निश्चित शुल्क 999 रुपये वार्षिक या 129 रुपये मासिक देना होता है जबकि फ्लिपकार्ट वीडियो सेवा पर विज्ञापन होंगे लेकिन उपयोगकर्ताओं के लिए यह सेवा मुफ्त उपलब्ध होगी.
इसके अलावा कंपनी को इस क्षेत्र में पहले से मौजूद नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, ऑल्ट बालाजी, टीवीएफ प्ले और एमएक्स प्लेयर जैसे कई अन्य मंचों से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी.