नई दिल्ली: वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की लॉजिस्टिक क्षेत्र कौशल परिषद (एलएससी) के साथ करार किया है. इसके तहत वह देशभर में अपने 20,000 से ज्यादा आपूर्ति श्रृंखला के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाएगी.
फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि साझेदारी के तहत प्रशिक्षित आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े कार्यबल हर तरह के उत्पाद की डिलिवरी और ग्राहक देखभाल के लिए प्रमाणित होंगे.
कंपनी ने कहा कि यह एलएससी के साथ अपने तरह की पहली साझेदारी है. कंपनी अपने 30,000 से ज्यादा अतिरिक्त डिलिवरी कार्यबल को प्रशिक्षित करने के लिए एलएससी के साथ मिलकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगी.
फ्लिपकार्ट अपने 20,000 डिलिवरी कर्मचारियों दिलाएगी प्रशिक्षण - Walmart
फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि साझेदारी के तहत प्रशिक्षित आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े कार्यबल हर तरह के उत्पाद की डिलिवरी और ग्राहक देखभाल के लिए प्रमाणित होंगे.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल और ई-वाहनों पर जोर देगी ऑडी इंडिया
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत फ्लिपकार्ट, एलएससी के साथ मिलकर आठ घंटे का प्रशिक्षण मॉड्यूल पूरा कराएगी. ताकि वह अपने डिलिवरी कार्यकारियों को डिलिवरी प्रणाली से जुड़ी बारीक जानकारियां दे सके.
प्रशिक्षण के तहत उन्हें डिलिवरी की तैयारी, स्थानीय परिवहन नियमों की समझ और आपूर्ति श्रृंखला की शुरुआत से अंत के नियम और अन्य जानकारियां उपलब्ध कराना है. मई तक 4,000 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.
यह प्रमाणपत्र केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. इसे देश के अलावा जर्मनी, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब समेत सात देशों में मान्यता प्राप्त है.