दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फ्लिपकार्ट, मिंत्रा ने वन संरक्षण के लिए कैनोपी के साथ किया करार - फ्लिपकार्ट और मिंत्रा

फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जलवायु स्थिरता कायम रखने, जैव विविधता को संरक्षित करने और स्थानीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा में दुनिया के जंगलों की भूमिका को पहचानते हैं.

फ्लिपकार्ट, मिंत्रा
फ्लिपकार्ट, मिंत्रा

By

Published : Jul 22, 2021, 6:13 PM IST

नई दिल्ली : ई-कॉमर्स क्षेत्र के फ्लिपकार्ट समूह (flipkart group) और फैशन ई-टेलर मिंत्रा (Myntra) ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग और अन्य सामग्री लेने के लिए गैर-लाभकारी संगठन कैनोपी के साथ साझेदारी की है. एक बयान में कहा गया कि कैनोपी के पैक4गुड (पैकेजिंग) और कैनोपी स्टाइल (फैशन) पहल के तहत फ्लिपकार्ट समूह की दो कंपनियां वन आधारित उत्पादों की जगह वैकल्पिक साधनों को अपनाएंगे. साथ ही इसके तहत कच्चे माल के लिए जंगलों पर निर्भरता कम की जाएगी.

बयान के मुताबिक, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जलवायु स्थिरता कायम रखने, जैव विविधता को संरक्षित करने और स्थानीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा में दुनिया के जंगलों की भूमिका को पहचानते हैं.

पढ़ें :फ्लिपकार्ट 600 करोड़ रुपये के कर्मचारी शेयर विकल्पों की वापस खरीद करेगी

फ्लिपकार्ट और मिंत्रा अगले तीन वर्षों में नालीदार कागज और पेपरबोर्ड के इस्तेमाल को कम करेंगे और इसकी जगह दोबारा इस्तेमाल के योग्य शिपिंग बॉक्स के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details