नई दिल्ली:ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि उसने बड़े एप्लायंसेस (फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन इत्यादि) के लिये डिलीवरी नेटवर्क का दायरा 80 फीसदी तक बढ़ा दिया है ताकि देश के लगभग सभी पिनकोड को कवर किया जा सके.
कंपनी ने 29 सितंबर से शुरू होने वाले अपने बिक्री अभियान 'बिग बिलियन डेज सेल' से पहले यह घोषणा की है.
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय यादव ने रविवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने डिलीवरी दायरे में 80 प्रतिशत तक वृद्धि की है. वर्ष 2018 में कंपनी जहां 10,660 पिनकोड में पड़ने वाले पतों पर डिलीवरी दे सकती थी, वहीं अब 19,200 पिनकोड के तहत आने वाले पतों पर सामान की डिलीवरी कर सकती है.
ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट व अमेजन की त्योहारी सेल पर रोक लगाने की मांग
उन्होंने कहा कि त्योहारी मांग का दौर आने वाला है. कंपनी नए क्षेत्रों में पहुंच बना रही है. उनकी कोशिश देश के सभी पिनकोड तक डिलीवरी पहुंचाने की है.