बेंगलुरू: फ्लिपकार्ट ने त्यौहारी सीजन की शुरुआत करते हुए शनिवार को अपने फ्लैगशिप छह दिवसीय 'बिग बिलियन डेज' सेल की घोषणा कर दी. इसका आयोजन इस साल 16 से 21 अक्टूबर के बीच होगा. फ्लिपकार्ट ने कहा है कि कोरोना से परेशान अपने ग्राहकों को वह इस महासेल के दौरान सभी वर्गो में खास ऑफर देते हुए मुस्कुराने का मौका देगा.
कम्पनी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर्स को इस महासेल का लाभ 15 अक्टूबर से ही लेने का मौका मिल सकेगा.
ईकॉमर्स मार्केटप्लेस ने फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए इस साल 850 शहरों में 50 हजार से अधिक किराना स्टोर्स को अपने साथ जोड़ा है.