सैन फ्रांसिस्को:आईओएस बीटा यूजर्स के लिए स्क्रीन लॉक फीचर को शुरू करने के तीन महीनों बाद वाट्सएप ने अब इसी प्रकार का फीचर एंड्रायड बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है, जिसे 'फिंगरप्रिंट लॉक' नाम दिया गया है.
वाट्सएप अपडेट्स की खबर रखने वाली फैन वेबसाइट डब्लूएबीटाइंफोन की मंगलवार की रिपोर्ट में कहा गया कि जब इस फीचर को सक्रिय किया जाता है, तो यूजर्स को वाट्स एप खोलने के लिए फिंगरप्रिंट का प्रयोग करना होगा.
हालांकि यूजर्स वाट्स एप पर आए कॉल का उसके लॉक रहने के दौरान भी जवाब दे सकते हैं.