दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अब 'फिंगरप्रिंट' से लॉक होगा वाट्सएप, जल्द आएगा नया फीचर

वाट्सएप अपडेट्स की खबर रखने वाली फैन वेबसाइट डब्लूएबीटाइंफोन की मंगलवार की रिपोर्ट में कहा गया कि जब इस फीचर को सक्रिय किया जाता है, तो यूजर्स को वाट्स एप खोलने के लिए फिंगरप्रिंट का प्रयोग करना होगा.

अब 'फिंगरप्रिंट' से लॉक होगा वाट्सएप, जल्द आएगा नया फीचर

By

Published : Aug 14, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:46 AM IST

सैन फ्रांसिस्को:आईओएस बीटा यूजर्स के लिए स्क्रीन लॉक फीचर को शुरू करने के तीन महीनों बाद वाट्सएप ने अब इसी प्रकार का फीचर एंड्रायड बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है, जिसे 'फिंगरप्रिंट लॉक' नाम दिया गया है.

वाट्सएप अपडेट्स की खबर रखने वाली फैन वेबसाइट डब्लूएबीटाइंफोन की मंगलवार की रिपोर्ट में कहा गया कि जब इस फीचर को सक्रिय किया जाता है, तो यूजर्स को वाट्स एप खोलने के लिए फिंगरप्रिंट का प्रयोग करना होगा.

हालांकि यूजर्स वाट्स एप पर आए कॉल का उसके लॉक रहने के दौरान भी जवाब दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें -बेंगलूरू का टेक-पार्क 3,000 करोड़ रुपये में ब्लैकस्टोन को बेचेगी कॉफी डे इंटरप्राइजेज

अगर आप इस फीचर को सक्षम करना चाहते हैं तो 'सेटिंग्स' में जाकर 'एकाउंट' में जाना होगा, फिर 'प्राइवेसी सेक्शन' में 'फिंगरप्रिंट लॉक' मिलेगा.

लेकिन इससे पहले आपको अपने वाट्स एप वर्शन को 2.19.221 एंड्रायड बीटा पर अपडेट करना होगा.

रिपोर्ट में कहा गया, "पिछले अपडेट में भी यह फीचर मिल सकता है. लेकिन वाट्स एप सामान्यत: हाल के अपडेट में बग हो सकते हैं. इसलिए आपको 2.19.221 वर्शन से अपडेट करना चाहिए."

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details