फेसबुक व्हाट्सएप पेमेंट्स के लिए लंदन को केंद्र बनाएगा
व्हाट्सएप के दुनियाभर में लगभग 1.5 अरब यूजर्स हैं, जिनमें 30 करोड़ यूजर्स भारत में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुशल इंजीनियरिंग कर्मी एप पर पेमेंट संचालन के साथ सुरक्षा और स्पैम केंद्रित उत्पाद बनाएंगे.
लंदन: फेसबुक ने व्हाट्एप पे को भारत में लांच करने से पहले इसके वैश्विक संचालन के लिए लंदन को केंद्र बनाने का फैसला लिया है.
फाइनेंशियल टाइम्स में बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप अपने डिजिटल पेमेंट सेवा पर ध्यान देने के लिए लंदन में लगभग 100 लोगों को नौकरी पर रखेगी और अतिरिक्त कर्मियों को डबलिन से लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-राहुल का पेट्रोल, डीजल को जीएसटी में लाने का वादा
व्हाट्सएप के दुनियाभर में लगभग 1.5 अरब यूजर्स हैं, जिनमें 30 करोड़ यूजर्स भारत में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुशल इंजीनियरिंग कर्मी एप पर पेमेंट संचालन के साथ सुरक्षा और स्पैम केंद्रित उत्पाद बनाएंगे.
व्हाट्सएप के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) मैथ्यू इमेडा के अनुसार, "व्हाट्सएप वास्तव में वैश्विक सेवा है और ये टीमें दुनियाभर में हमारे यूजर्स को व्हाट्सएप पेमेंट्स और अन्य फीचर्स उपलब्ध कराने में सहायता करेंगे."
व्हाट्सएप के दुनियाभर में लगभग 400 कर्मी हैं. फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने 24 अप्रैल को घोषणा की थी कि कंपनी भारत में व्हाट्सएप पे लांच करने के लिए तेजी से काम कर रही है.
विश्लेषकों के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा था, "हम भारत में व्हाट्सएप पे के लिए एक परीक्षण कर रहे हैं, हम इसे कई अन्य देशों में भी कुछ स्थानों पर लांच करने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मैं यहां इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं करना चाहता."
कंपनी के अनुसार, भारत में लगभग 10 लाख लोगों ने व्हाट्सएप पे का परीक्षण किया है. कंपनी ने तीन मई को सर्वोच्च न्यायालय से कहा था कि वह देश में पेमेंट सेवा को पूरी तरह लागू करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक के डाटा स्थानीयकरण मानदंडों का पालन करेगी.