नई दिल्ली:दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने घरेलू स्टार्टअप कंपनी मीशो में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. यह स्टार्टअप उद्यमियों को सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए ऑनलाइन कारोबार स्थापित करने में मदद करता है. इस लेनदेन का किसी भी तरह का वित्तीय विवरण साझा नहीं किया गया है.
मीशो ने इससे पहले डीएसटी पार्टनर्स, आरपीएस वेंचर्स, शुनवेई कैपिटल, सैफ पार्टनर्स, सेक्यूइया इंडिया और वाई कॉम्बिनेटर जैसे निवेशकों के जरिए 6.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे.
फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''तीन कारणों से हमने यह निवेश किया है. पहला यह कि हम संस्थापक और टीम को लेकर काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें-केंद्र ने लंगरों के लिए जीएसटी वापसी को लेकर 57 लाख रुपये जारी किया