दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

यूरोपीय संघ ने जर्मनी के इन कार विनिर्माताओं पर एक अरब डॉलर का जुर्माना लगाया - audi

यूरोपीय संघ ने गुरुवार को जर्मनी के कार विनिर्माताओं पर उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली के विकास और क्रियान्वयन में सांठगांठ के चलते एक अरब डॉलर का जुर्माना लगाया.

car fine
car fine

By

Published : Jul 8, 2021, 6:11 PM IST

ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ ने कहा कि डेमलर, बीएमडब्ल्यू, फॉक्सवैगन (वीडब्ल्यू), ऑडी और पॉश ने गैसोलीन (पेट्रोल) और डीजल यात्री कारों से प्रदूषण को रोकने के लिए प्रौद्योगिकी को लेकर प्रतिस्पर्धा से बचने की चाल चली है.

यूरोपीय आयोग को इस सांठगांठ का खुलासा करने के बाद डेमलर को छोड़कर बाकी चार कंपनियों पर जुर्माना लगाया.

यूरोपीय संघ के एकाधिकारी व्यापार रोधी संस्था के प्रमुख मार्ग्रेट वेस्टेगर ने कहा कि कंपनियों के पास कानूनी सीमाओं से अधिक मात्रा में हानिकारक उत्सर्जन में कटौती करने की तकनीक थी, लेकिन उन्होंने प्रतिस्पर्धा करने से परहेज किया और उपभोक्ताओं को कम प्रदूषण वाली कार खरीदने का मौका नहीं दिया.

पढ़ें :-एमजी मोटर की 20 लाख से कम दाम में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी

विनिर्माताओं ने अपनी कारों में कार्बन प्रदूषण नियंत्रण के उपाय करने में यूरोपीय संघ के प्रदूषण मानक से बढ़ कर कुछ करने के लिए जान बूझ कर आपस में प्रतिस्पर्धा को टाला.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details