दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एतिहाद के प्रतिनिधि रॉबिन कमार्क ने जेट बोर्ड से दिया इस्तीफा - Robin Karmark

कमार्क के इस्तीफे के बाद जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में अब सिर्फ अशोक चावला और शरद शर्मा ही बचे हैं. उल्लेखनीय है कि धन की कमी के चलते कंपनी ने मध्य अप्रैल से परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में एतिहाद के नामिति रॉबिन कमार्क ने छोड़ी कंपनी

By

Published : May 17, 2019, 8:24 PM IST

Updated : May 17, 2019, 11:11 PM IST

मुंबई:अस्थायी तौर पर बंद पड़ी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के निदेशक मंडल के सदस्य रॉबिन कमार्क ने 16 मई से कंपनी छोड़ दी है. वह निदेश मंडल में जेट एयरवेज की भागीदार एतिहाद की ओर से रखेग गए थे.

कमार्क के इस्तीफे के बाद जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में अब सिर्फ अशोक चावला और शरद शर्मा ही बचे हैं. उल्लेखनीय है कि धन की कमी के चलते कंपनी ने मध्य अप्रैल से परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें-टीसीएस के सीईओ का वार्षिक वेतन 28 प्रतिशत बढ़ा, बीते वित्त वर्ष में 16 करोड़ रुपये मिले

एतिहाद ने 2013 में कंपनी में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी और कंपनी के निदेशक मंडल में कमार्क के अलावा केविन नाइट को अपना नामित निदेशक नियुक्त किया था. कंपनी की 25 कर्ज पुनगर्ठन योजना के तहत 25 मार्च के बाद नाइट के साथ ही संस्थापक-चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को भी निदेशक मंडल से हटना पड़ा था.

Last Updated : May 17, 2019, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details