दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एरिक्सन, एयरटेल के बीच कृत्रिम मेधा आधारित नेटवर्क विकसित करने के लिए करार - कृत्रिम मेधा तकनीक

कृत्रिम मेधा और स्वचालन क्षेत्र में अपनी विकसित प्रौद्योगिकी का फायदा उठाते हुए एरिक्सन, एयरटेल को ऐसा नेटवर्क विकसित करने में सहायता करेगी जो पहले से नेटवर्क की समस्याओं को समझेगा और उपयोक्ता के अनुभव को बेहतर बनाएगा.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 25, 2019, 11:52 PM IST

नई दिल्ली: दूरसंचार उपकरण बनाने वाली स्वीडन की कंपनी एरिक्सन और दूरसंचार सेवाप्रदाता भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि वे कृत्रिम मेधा पर आधारित ऐसा नेटवर्क विकसित करेंगी जो नेटवर्क की समस्याओं को पहले से भांपने में समर्थ होगा.

एरिक्सन ने एक बयान में कहा, "कृत्रिम मेधा और स्वचालन क्षेत्र में अपनी विकसित प्रौद्योगिकी का फायदा उठाते हुए एरिक्सन, एयरटेल को ऐसा नेटवर्क विकसित करने में सहायता करेगी जो पहले से नेटवर्क की समस्याओं को समझेगा और उपयोक्ता के अनुभव को बेहतर बनाएगा."

ये भी पढ़ें-आईएल एंड एफएस बांड से 47 लाख डाक जीवन बीमा प्रभावि…

बयान में कहा गया है कि इसका प्रायोगिक परीक्षण पूरा हो चुका है. एरिक्सन और एयरटेल कृत्रिम मेधा तकनीक का औद्योगीकरण करने के लिए अपनी साझेदारी का विस्तार कर रहे हैं. एरिक्सन वर्ष 2004 से एयरटेल का सेवा साझेदार है. यह एयरटेल का देशभर में 2जी, 3जी और 4जी/एलटीई नेटवर्क का परिचालन करता है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details