दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक दशक तक सीईओ रहे एरिक श्मिट छोड़ेंगे गूगल का निदेशक मंडल - Alphabet

कंपनी ने कहा कि इस साल जून में कार्यकाल समाप्त होने के बाद श्मिट का पुन: चयन नहीं होगा लेकिन वह तकनीकी मामलों पर सलाह देते रहेंगे.

एक दशक तक सीईओ रहे एरिक श्मिट छोड़ेंगे गूगल का निदेशक मंडल

By

Published : May 1, 2019, 5:43 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: गूगल कंपनी के करीब एक दशक तक प्रमुख रहे एरिक श्मिट इस साल जुन में निदेशक मंडल से अलग हो जाएंगे. गूगल का स्वामित्व रखने वाली कंपनी अल्फाबेट ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

श्मिट पिछले साल की शुरुआत में अल्फाबेट के निदेशक मंडल के चेयरमैन पद से पहले ही हट चुके हैं. वह तब से निदेशक मंडल के सदस्य मात्र हैं.

ये भी पढ़ें-सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को नए डेरिवेटिव उत्पाद पेश करने से रोका

कंपनी ने कहा कि इस साल जून में कार्यकाल समाप्त होने के बाद श्मिट का पुन: चयन नहीं होगा लेकिन वह तकनीकी मामलों पर सलाह देते रहेंगे.

निदेशक मंडल के चेयरमैन जॉन हेनेसी ने एक बयान में कहा, "एरिक ने गूगल और अल्फाबेट में एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), चेयरमैन और निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में शानदार योगदान दिया है. हम कई साल के उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिये आभारी हैं."

श्मिट मार्च 2001 में गूगल से जुड़े थे और कुछ ही महीने में उन्हें गूगल का सीईओ बना दिया गया था. वह मार्च 2011 तक सीईओ के पद पर बने रहे. श्मिट को गूगल के सह संस्थापकों लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन के साथ कंपनी की शक्ति के तीन केंद्रों में से एक माना जाता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details