दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जेट एयरवेज के कर्मचारी समूह के प्रतिनिधियों की एसबीआई कैपिटल के अधिकारियों के साथ बैठक

कर्मचारी समूह के संकटग्रस्त एयरलाइन को अपने नियंत्रण में लेने के प्रस्ताव के दो दिन बाद यह बैठक हुई है. समूह ने बोली के लिये बाहरी निवेशकों से कम-से-कम 3,000 करोड़ रुपये की उम्मीद के साथ यह प्रस्ताव किया है.

By

Published : May 2, 2019, 11:40 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज।

नई दिल्ली : जेट एयरवेज के लिये बोली लगाने की योजना बना रहे कर्मचारी समूह के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को एसबीआई कैपिटल मार्केट के अधिकारियों के साथ बैठक की और बोली प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. कर्मचारियों की दो यूनियनों ने बयान में यह जानकारी दी.

कर्मचारी समूह के संकटग्रस्त एयरलाइन को अपने नियंत्रण में लेने के प्रस्ताव के दो दिन बाद यह बैठक हुई है. समूह ने बोली के लिये बाहरी निवेशकों से कम-से-कम 3,000 करोड़ रुपये की उम्मीद के साथ यह प्रस्ताव किया है. बयान के अनुसार मुंबई में हुई बैठक में एसबीआई कैपिटल के अधिकारियों ने बोली की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बोली फिलहाल जारी है.

सोसाइटी फार वेलफेयर आफ इंडियन पायलट्स (एसडब्ल्यूआईपी) तथा जेट एयरक्राफ्ट मेनटेनेन्स इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (जेएएमईवीए) ने बयान जारी किये.

बयान में कहा गया है, "एसबीआई कैपिटल की टीम ने कहा कि कर्जदाता स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं और बोली प्रक्रिया पूरी होने तथा संतोषजनक समाधान नहीं निकलने पर किसी अन्य विकल्प या प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं. इसमें कर्मचारियों के मालिकाना हक का प्रस्ताव शामिल है."

एसबीआई कैपिटल कर्ज में डूबी जेट एयरवेज के लिये बोली प्रक्रिया का प्रबंधन कर रही है. इस बारे में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार से टिप्पणी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने फिलहाल परिचालन बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें : गोएयर ने फोनी चक्रवात को देखते हुये टिकट रद्द करने, बदलने के शुल्क से छूट दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details