दुबई: पश्चिम एशिया की सबसे बड़ी एयरलाइन एमिरेट्स के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) ने कंपनी के मुनाफे में भारी कमी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एमिरेट्स ने थियेरी एंटीनोरी के इस्तीफे की रविवार को पुष्टि कर दी.
मुनाफा घटने पर एमिरेट्स एयरलाइन के एक शीर्ष अधिकारी ने दिया इस्तीफा - एमिरेट्स
कंपनी ने अदनान काजिम को कार्यकारी सीसीओ नामित किया है. सीसीओ ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब दुबई स्थित एयरलाइन ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसका मुनाफा 70 प्रतिशत गिरकर 23.7 करोड़ डॉलर रह गया.
मुनाफा घटने पर एमिरेट्स एयरलाइन के एक शीर्ष अधिकारी ने दिया इस्तीफा
कंपनी ने अदनान काजिम को कार्यकारी सीसीओ नामित किया है. सीसीओ ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब दुबई स्थित एयरलाइन ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसका मुनाफा 70 प्रतिशत गिरकर 23.7 करोड़ डॉलर रह गया.
एंटीनोरी पिछले छह साल से एमिरेट्स के सीसीओ थे. कंपनी के मुताबिक ईंधन की ऊंची लागत, मजबूत होते अमेरिकी डॉलर और यात्री वृद्धि की दर स्थिर रहने से कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें:ब्रिटेन के अमीरों की सूची में हिंदुजा बंधु तीसरी बार शीर्ष पर