दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मुनाफा घटने पर एमिरेट्स एयरलाइन के एक शीर्ष अधिकारी ने दिया इस्तीफा

कंपनी ने अदनान काजिम को कार्यकारी सीसीओ नामित किया है. सीसीओ ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब दुबई स्थित एयरलाइन ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसका मुनाफा 70 प्रतिशत गिरकर 23.7 करोड़ डॉलर रह गया.

By

Published : May 13, 2019, 9:56 AM IST

मुनाफा घटने पर एमिरेट्स एयरलाइन के एक शीर्ष अधिकारी ने दिया इस्तीफा

दुबई: पश्चिम एशिया की सबसे बड़ी एयरलाइन एमिरेट्स के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) ने कंपनी के मुनाफे में भारी कमी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एमिरेट्स ने थियेरी एंटीनोरी के इस्तीफे की रविवार को पुष्टि कर दी.

कंपनी ने अदनान काजिम को कार्यकारी सीसीओ नामित किया है. सीसीओ ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब दुबई स्थित एयरलाइन ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसका मुनाफा 70 प्रतिशत गिरकर 23.7 करोड़ डॉलर रह गया.

एंटीनोरी पिछले छह साल से एमिरेट्स के सीसीओ थे. कंपनी के मुताबिक ईंधन की ऊंची लागत, मजबूत होते अमेरिकी डॉलर और यात्री वृद्धि की दर स्थिर रहने से कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें:ब्रिटेन के अमीरों की सूची में हिंदुजा बंधु तीसरी बार शीर्ष पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details