दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत में ही इलेक्ट्रॉनिक्स और मुख्य कल-पूर्जे बनाएगी मारुती - Electronics,

मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रॉनिक्स तथा कुछ अन्य मुख्य कल-पुर्जे का देश में ही विनिर्माण शुरू करने का सुझाव दिया. और कहा कि इससे इन कल-पुर्जों का आयात कम करने में मदद मिलेगी. इससे न सिर्फ मारुति को मदद मिलेगी बल्कि सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम को भी समर्थन मिलेगा.

देश में ही बनाएंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, मुख्य कल-पुर्जे: मारुति सुजुकी

By

Published : Sep 6, 2019, 3:52 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:55 PM IST

नई दिल्ली:कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनियों को वाहनों के इलेक्ट्रॉनिक्स तथा कुछ अन्य मुख्य कल-पुर्जे का देश में ही विनिर्माण शुरू करने का सुझाव दिया.

मारुति सुजुकी ने कहा कि इससे इन कल-पुर्जों का आयात कम करने में मदद मिलेगी. इससे न सिर्फ मारुति को मदद मिलेगी बल्कि सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम को भी समर्थन मिलेगा.

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने यहां एक्मा के वार्षिक सम्मेलन में कहा, "मैं आपको (कल-पुर्जा उद्योग को) एक चुनौती और एक सुझाव देता हूं. कल-पुर्जों के हिसाब से मारुति सुजुकी के वाहन 90 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी होते हैं. लेकिन कुछ मुख्य कल-पुर्जे तथा इलेक्ट्रॉनिक्स का हमें अभी भी आयात करना पड़ता है. हम चाहते हैं कि ये सामान में भारत में निर्मित हों."

ये भी पढ़ें -शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स

उन्होंने कहा कि यदि कोई कंपनी गुणवत्ता तथा भरोसे के साथ देश में ही ये सामान बनाये तो इससे न सिर्फ मारुति सुजुकी को बल्कि पूरे घरेलू वाहन उद्योग को मदद मिलेगी.

आयुकावा ने कहा कि भविष्य में सर्वश्रेष्ठ अवसरों को भुनाने का राज आंतरिक शोध एवं विकास क्षमता में निहित है. उन्होंने कहा, "यदि भारत को भविष्य की दुनिया में प्रतिस्पर्धी बनना है, तो मेरा सुझाव है कि आंतरिक शोध एवं विकास क्षमता को विकसित करने की शुरुआत करनी चाहिए, जो एक लंबी प्रक्रिया है तथा धीरे-धीरे परिणाम देती है. हमें धैर्य रखना होगा और प्रतिबद्ध रहना होगा."

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details