नई दिल्ली: बंद हो चुकी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा उल्लंघन को लेकर शुक्रवार को पूछताछ की है. यह पहली बार है जब ईडी ने फेमा उल्लंघन के मामले को लेकर के गोयल से पूछताछ की है.
ईडी अधिकारी ने कहा कि तलाशी फारेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (एफईएमए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है और इसका मकसद ग्राउंडेड एयरलाइन द्वारा की गई कथित अनियमितताओं के लिए अतिरिक्त साक्ष्य जुटाना है. इसमें फंडों का डायवर्जन भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-नया नहीं बैंकों का विलय, देखें एकीकरण का इतिहास
टैक्स चोरी के आरोप में जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल से ईडी ने की पूछताछ - ED questioned by Goyal
ईडी अधिकारी ने कहा कि तलाशी फारेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (एफईएमए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है और इसका मकसद ग्राउंडेड एयरलाइन द्वारा की गई कथित अनियमितताओं के लिए अतिरिक्त साक्ष्य जुटाना है. इसमें फंडों का डायवर्जन भी शामिल है.
टैक्स चोरी के आरोप में जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल से ईडी ने की पूछताछ
इससे पहले 23 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के आवास की तलाशी ली थी, जिसमें उनकी 19 कंपनियों के विवरण मिले थे, जिसमें से 5 कंपनियां विदेश में हैं. इससे यह भी पता चला है कि संदिग्ध लेनदेन के जरिए धन को विदेश भेजकर गबन किया गया.
ईडी ने दिल्ली और मुंबई में 12 स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसमें जेट अधिकारियों के परिसर भी शामिल थे.
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:15 PM IST