नई दिल्ली: जाने-माने उद्योगपति गौतम अडाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक ग्रामीण आबादी को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के विकास मॉडल के साथ गांवों से शहरों की ओर पलायन को रोका नहीं जाता है तब तक देश की आर्थिक वृद्धि प्रभावित हो सकती है.
गुजरात के आणंद स्थित ग्रामीण प्रबंधन संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने के लिये संकुल आधारित नीतियों और डिजिटल प्रौद्योगिकी अपनाने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें-टिकटॉक में निवेश कर सकती मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज
अडाणी ने कहा, "देश में प्रवासी कामगारों की कुल संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है. देश में हर चार में से एक प्रवासी मजदूर है. कुछ प्रवास लाभकारी है. हालंकि जब तक आप गांवों से शहरों में पलायन से नहीं निपटते हैं, भारत की वृद्धि प्रभावित होगी."
उन्होंने कहा कि ग्रामीण-शहरी असंतुलन अवसरों की असमानता में प्रतिबिंबित होता है जिसका समाधान किये जाने की जरूरत है.