नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग ने वैधानिक बकाया समय पर नहीं लौटाने को लेकर दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने को लेकर जारी आदेश वापस ले लिया है. उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को अपने आदेश के अनुपालन नहीं होने को लेकर कड़ा रुख अपनाया जिसके बाद विभाग ने यह कदम उठाया.
सूत्रों ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने आज (शुक्रवार) को अपना आदेश वापस ले लिया. इससे पहले दिन में उच्चतम न्यायालय ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और अन्य कंपनियों के प्रबंध निदेशक ओर निदेशकों से कहा कि वे यह बतायें कि उसके आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर उनके खिलाफ क्यों नहीं अवमानना की कार्रवाई की जाए?
न्यायालय ने अपने आदेश में कंपनियों को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) का भुगतान दूरसंचार विभाग को करने का आदेश दिया है. यह बकाया करीब 1.47 लाख करोड़ रुपये बनता है.