दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या चालू वित्त वर्ष में घटकर नौ करोड़ रहने की संभावना - Domestic air passengers likely to drop to 9 crore in the current financial year

कंपनी ने अपनी रपट 'कोविड-19 और भारतीय विमानन उद्योग की स्थिति' में वित्त वर्ष 2020-21 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या घटकर आठ से नौ करोड़ रहने का अनुमान जताया है. पहले यह अनुमान 14 करोड़ यात्रियों का था.

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या चालू वित्त वर्ष में घटकर नौ करोड़ रहने की संभावना
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या चालू वित्त वर्ष में घटकर नौ करोड़ रहने की संभावना

By

Published : Apr 7, 2020, 10:54 AM IST

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के चलते कई तरह के यात्रा प्रतिबंधों से चालू वित्त वर्ष में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या घटकर आठ से नौ करोड़ रह जाने की संभावना है. विमानन परामर्श कंपनी सीएपीए इंडिया की सोमवार को जारी रपट के अनुसार भारतीय कंपनियों के ऑर्डर वाले 200 से अधिक विमानों की आपूर्ति भी दो साल तक के लिए टल सकती है.

कंपनी ने अपनी रपट 'कोविड-19 और भारतीय विमानन उद्योग की स्थिति' में वित्त वर्ष 2020-21 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या घटकर आठ से नौ करोड़ रहने का अनुमान जताया है. पहले यह अनुमान 14 करोड़ यात्रियों का था.

ये भी पढ़ें-मार्केट अपडेट: सेंसेक्स में 1,300 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी 8,400 के स्तर पर पहुंचा

रपट के अनुसार देश से बाहर सफर करने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या भी घटकर साढ़े तीन से चार करोड़ रहने का अनुमान है जो पिछले वित्त वर्ष में सात करोड़ थी.

रपट में कहा गया है, "कोरोना वायरस संकट से जुड़े यात्रा प्रतिबंध और आर्थिक गतिविधियों में नरमी से वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही भारतीय उद्योगों के लिए कुछ काम की नहीं होगी."

रपट के अनुसार, "दूसरी तिमाही भी बाजार में ऐतिहासिक मांग की कमी के बीच गुजरेगी और विमानन कंपनियों मामूली तौर पर हालात सुधरने की ओर बढ़ेंगी."

सीएपीए ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनियों के पास जरूरत से अधिक विमान बेड़ा उपलब्ध होगा.

कंपनी ने कहा कि यह शुरुआती अनुमान है और वक्त के साथ इसमें संशोधन भी हो सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details