दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डिज्नी ने 71 अरब डॉलर में खरीदा फॉक्स का मनोरंजन कारोबार

ऐसा माना जा रहा है कि यह सौदा मीडिया की मौजूदा स्थिति को बदल कर रख देगा. यह मीडिया क्षेत्र का दूसरा बड़ा सौदा है. इससे पहले पिछले साल एटीएंडटी ने 81 अरब डॉलर में टाइम वार्नर को खरीद लिया था.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 20, 2019, 12:15 PM IST

लॉस एंजिलिस : डिज्नी ने 71 अरब डॉलर में फॉक्स के मनोरंजन कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इससे अब सिंड्रेला, दी सिंपसन्स, स्टार वार्स और डॉ स्ट्रेंज आदि एक ही कारोबारी छत के दायरे में आ गये हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि यह सौदा मीडिया की मौजूदा स्थिति को बदल कर रख देगा. यह मीडिया क्षेत्र का दूसरा बड़ा सौदा है.

इससे पहले पिछले साल एटीएंडटी ने 81 अरब डॉलर में टाइम वार्नर को खरीद लिया था.

डिज्नी के इस सौदे में फॉक्स समूह के फॉक्स न्यूज, फॉक्स स्पोर्ट्स और फॉक्स ब्रॉडकास्टिंग आदि शामिल नहीं हैं. डिज्नी इस साल स्ट्रीमिंग सेवा डिज्नी प्लस की शुरुआत करने वाली है. इस सौदे से डिज्नी की राह आसान हो गयी है.
(भाषा)
पढ़ें : हुंडई और किआ मोटर्स ई-वाहन बेडे के लिए ओला में करेंगे 30 करोड़ डॉलर का निवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details